मेक्सिको सिटी : दक्षिणी इक्वाडोर में भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया. ट्विटर पर सक्रिय लोगों ने कहा कि भूकंप का यह झटका कई प्रांतों में महसूस किया गया. स्थानीय अधिकारियों ने भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी है.
Prelim M6.2 Earthquake Ecuador Sep-07 02:12 UTC, updates https://t.co/OMlF6yBKlD
— USGS Earthquakes (@USGS_Quakes) September 7, 2018
हालांकि, इस भूकंप में किसी के हताहत होने की तत्काल सूचना नहीं मिली है. अमेरिकी जियोलाॅजिकल सर्वेक्षण ने कहा है कि गुरुवार की रात आये इस भूकंप की तीव्रता 6.2 आंकी गयी. सर्वेक्षण ने कहा है भूकंप का केंद्र धरातल से 93 किलोमीटर नीचे स्थित था. झटका रात को 9:12बजे महसूस किया गया.
इससे पहले 16 अप्रैल, 2016 को इक्वाडोर में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें कम से कम 673 लोग मारे गये थे.