न्यूयाॅर्क: अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में स्थित एक बैंक में गुरुवार को एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी, जिसमें एक भरतीय युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. हालांकि, घटना के बाद पुलिस ने हमलावर को मार गिराया.
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में पृथ्वीराज कांडेपी नामक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. कांडेपी आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे.
उन्होंने बताया कि सिनसनाटी के फाउंटेन स्क्वायर स्थित फिफ्थ थर्ड बैंक में ओमार एनरिक संता पेरेज ने गोलीबारी की. 29 साल का पेरेज ओहायो का रहने वाला था.
न्यूयाॅर्क में भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि कौंसुलेट, पुलिस और कांडेपी के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है.
उत्तर अमेरिका तेलुगु एसोसिएशन (टाना) के एक सदस्य ने बताया कि कांडेपी बैंक में सलाहकार के रूप में काम करते थे. उन्होंने बताया कि उनका शव भारत भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि दो अन्य मृतकों की पचान लुइज एफ काल्डेरोन और रिचर्ड न्यूकमर के रूप में की गयी है.
उन्होंने बताया कि पांच लोगों को गोली लगी है, जिनमें कुछ को कई गोलियां लगी हैं. पुलिस के साथ गोलीबारी में बंदूकधारी मारा गया.
सिनसिनाटी पुलिस प्रमुख इलियट इसाक के अनुसार, सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर को मार गिराया. इसाक ने यह भी बताया कि पेरेज का बैंक से कोई लेना-देना नहीं था.