तोक्यो : जापान के उत्तरी हिस्से में आये भूकंप के बाद हुए भूस्खलन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 35 हो गयी. हालांकि, हजारों राहत और बचावकर्मी कीचड़ और मलबे में अब भी लोगों का पता लगा रहे हैं. मरने वाले अधिकतर लोग जापान के छोटे शहर आत्सुमा के रहने वाले हैं . 6.6 तीव्रता के आये भूकंप के बाद हुए भूस्खलन में आत्सुमा में एक पहाड़ी भरभरा कर पास के घरों पर गिर गयी थी.
Advertisement
जापान में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 35 हुई
तोक्यो : जापान के उत्तरी हिस्से में आये भूकंप के बाद हुए भूस्खलन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 35 हो गयी. हालांकि, हजारों राहत और बचावकर्मी कीचड़ और मलबे में अब भी लोगों का पता लगा रहे हैं. मरने वाले अधिकतर लोग जापान के छोटे शहर आत्सुमा के रहने वाले हैं […]
सरकारी प्रसारक एनएचके ने खबर दी है कि 35 लोगों की मौत हो गयी है और पांच अन्य लोग अब भी लपता हैं.भूकंप प्रभावित होक्काइदो द्वीप के सरकारी अधिकारियों ने बताया कि आत्सुमा में पांच लोग अब भी लापता हैं और लगभग 600 लोगों को मामूली चोट आई है. आत्सुमा हादसे में अपने भाई को खोने वाले अकीरा मात्सुशिता ने बताया, ‘‘यहां ऐसा भूस्खलन पहले कभी नहीं हुआ था. जब तक मैंने अपनी आंखों से नहीं देखा मुझे भरोसा नहीं हुआ.”
उन्होंने अशाही टीवी से कहा, ‘‘जब मैंने इसे देखा तो पता चला कि कोई भी नहीं बच सका है.” सरकार के एक शीर्ष प्रवक्ता ने बताया कि मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में 40 हजार से अधिक लोग लगे हुए हैं. वे मलबे से लोगों को जीवित निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. इसमें बुलडोजर, खोजी श्वान और 75 हेलीकाप्टर लगाये गये हैं. प्रवक्ता याशिहिदे सुगा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘वे 24 घंटे अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं.” जिजी प्रेस की खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री शिंजो आबे रविवार को होक्काइदो भूकंप प्रभावितों से मुलाकात करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement