ओबामा की वापसी : मतदाताओं से की ‘डर की राजनीति’ के खिलाफ एकजुट होने की अपील

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को मतदाताओं से डर की राजनीति के खिलाफ संगठित होने और कांग्रेस का नियंत्रण फिर से डेमोक्रेट को सौंपने की अपील की. ओबामा ने आरोप लगाया था कि ‘डर की राजनीति’ देश के लिए विभाजनकारी है. ओबामा ने रिपब्लिकन का मजबूत गढ़ माने जाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 10:07 AM

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शनिवार को मतदाताओं से डर की राजनीति के खिलाफ संगठित होने और कांग्रेस का नियंत्रण फिर से डेमोक्रेट को सौंपने की अपील की. ओबामा ने आरोप लगाया था कि ‘डर की राजनीति’ देश के लिए विभाजनकारी है.

ओबामा ने रिपब्लिकन का मजबूत गढ़ माने जाने वाले कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी के अनाहेम में उत्साहित और बड़ी संख्या में मौजूद लोगों से कहा कि राष्ट्र ‘चुनौतीपूर्ण क्षणों से गुजर’ रहा है.

किसी पूर्व राष्ट्रपति द्वारा लोकप्रियता से बचने के चलन के उलट ओबामा आगामी मध्यावधि चुनावों में डेमोक्रेट्स की दावेदारी मजबूत करने के मद्देनजर शुक्रवार को इलिनोईस में प्रचार अभियान में उतरते नजर आये.

शनिवार को अनाहेम में उन्होंने कहा कि मतदाताओं को नवंबर में एक स्पष्ट संकेत देने की जरूरत है कि वे ‘आक्रमकता एवं विभाजन के चक्र को पलटना’ चाहते हैं और ‘अपनी राजनीति में थोड़ी समझदारी को पुन:बहाल’ करना चाहते हैं.

हालांकि, ओबामा ने राष्ट्रपति का नाम लेकर उनकी ओर इशारा नहीं किया, लेकिन उनकी मंशा साफ थी.

Next Article

Exit mobile version