CPEC परियोजना को पूरा करेंगे चीन और पाकिस्तान

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को पूरा करने का इरादा जाहिर किया. शुक्रवार को तीन दिन की यात्रा पर यहां आये वांग ने एक उच्च-स्तरीय शिष्टमंडल के साथ इस्लामाबाद में रविवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 8:42 AM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना को पूरा करने का इरादा जाहिर किया.

शुक्रवार को तीन दिन की यात्रा पर यहां आये वांग ने एक उच्च-स्तरीय शिष्टमंडल के साथ इस्लामाबाद में रविवार को इमरान से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने की इच्छा जतायी.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘विदेश मंत्री ने दोनों देशों के लोगों के परस्पर लाभ के लिए सीपीइसी की महत्ता को रेखांकित किया.’

वांग ने पाकिस्तान कीनयी सरकार के साथ मिलकर काम करने के चीनी नेतृत्व की इच्छा से भी इमरान को अवगत कराया, ताकि दोनों देशों के बीच सामरिक साझेदारी बढ़ायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version