Loading election data...

इमरान खान ने चीन से दोस्ती को पाकिस्तान की विदेश नीति का अहम हिस्सा बताया

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन से दोस्ती को देश की विदेश नीति का महत्वपूर्ण अंग बताया है. इसके साथ ही, उन्होंने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा योजना के क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता जतायी. पाकिस्तान और चीन ने रविवार को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रतिबद्धता जतायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 5:35 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चीन से दोस्ती को देश की विदेश नीति का महत्वपूर्ण अंग बताया है. इसके साथ ही, उन्होंने 50 अरब डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा योजना के क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता जतायी. पाकिस्तान और चीन ने रविवार को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) योजना के क्रियान्वयन को लेकर प्रतिबद्धता जतायी है.

इसे भी पढ़ें : पाकिस्तान-चीन की दोस्ती का ‘प्रतीक’ ग्वादर बंदरगाह शुरू

चीन के विदेश मंत्री वांग यी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान दोनों देशों की ओर से इस योजना को लेकर प्रतिबद्धता जतायी गयी. खान से मुलाकात में द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को और मजबूती देने की भी प्रतिबद्धता जतायी गयी. वांग शुक्रवार को तीन दिन की पाकिस्तान यात्रा पर आये हैं. वांग ने एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से यहां मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि विदेश मंत्री ने सीपीईसी को दोनों देशों के लोगों के लिए महत्वपूर्ण बताया है.

वांग ने कहा कि चीन पाकिस्तान के नये नेतृत्व के साथ रणनीतिक भागीदारी का विस्तार करने को मिलकर काम करने की इच्छा रखता है. पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कहा कि चीन के साथ दोस्ती पाकिस्तान की राष्ट्रीय नीति है. पाकिस्तान हमेशा चीन से दोस्ती को महत्व देता रहा है. यह संबंध आपसी हितों पर आधारित है और दोनों देशों के लोगों के दिलों में बसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version