CPEC का अफगानिस्तान तक विस्तार करेंगे चीन और पाकिस्तान

बीजिंग : चीन और पाकिस्तान ने 50 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का विस्तार अफगानिस्तान तक करने का फैसला किया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि चीनी विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने तथा उसका विस्तार अफगानिस्तान तक करने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 7:17 PM

बीजिंग : चीन और पाकिस्तान ने 50 अरब डॉलर के चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे का विस्तार अफगानिस्तान तक करने का फैसला किया है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि चीनी विदेश मंत्री की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने तथा उसका विस्तार अफगानिस्तान तक करने पर सहमति बनी.

इसे भी पढ़ें : आर्थिक तंगी की वजह से CPEC की कई परियोजनाएं खटाई में…

वांग चीन के शीर्ष राजनयिक हैं. वह 7 से 9 सितंबर तक पाकिस्तान यात्रा पर थे. पाकिस्तान यात्रा के दौरान वांग ने इमरान खान की अगुवाई वाली नयी सरकार से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया से कहा कि उनकी यात्रा का मुख्य मकसद नयी सरकार के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना था.

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन की ओर से किसी नये आर्थिक पैकेज पर भी चर्चा हुई, जबकि पाकिस्तान गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को विस्तार देने पर सहमति बनी है, जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके.

Next Article

Exit mobile version