डोनाल्ड ट्रंप को मिला किम जोंग-उन का पत्र, फिर होगी दोनों के बीच मुलाकात

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के नेता की तरफ से गर्मजोशी भरा एक पत्र प्राप्त होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन की संभावना को लेकर उसके साथ बातचीत जारी है. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. यहां चर्चा कर दें कि दोनों देशों के शीर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2018 7:46 AM

वाशिंगटन: उत्तर कोरिया के नेता की तरफ से गर्मजोशी भरा एक पत्र प्राप्त होने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन की संभावना को लेकर उसके साथ बातचीत जारी है. यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है. यहां चर्चा कर दें कि दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच पहली बैठक इस साल जून में सिंगापुर में आयोजित की गयी थी.

यह भी पढ़ें :जम्मू कश्मीर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने सोमवार को अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘राष्ट्रपति को किम जोंग उन का पत्र मिला है. यह गर्मजोशी से भरा और सकारात्मक पत्र है. हम तबतक पूरा पत्र जारी नहीं कर सकते हैं जबतक उत्तर कोरिया के नेता ऐसा करने के लिए सहमत नहीं होते हैं.”

उन्होंने कहा, ‘‘पत्र का प्राथमिक उद्देश्य राष्ट्रपति के साथ दूसरे दौर की बैठक का आग्रह और कार्यक्रम का है, जिसके लिए हम तैयार हैं और उसके लिए पहले से ही समन्वय की प्रक्रिया में हैं.” सारा ने कहा कि उत्तर कोरिया में हाल का परेड उनके परमाणु शस्त्रागार के बारे में नहीं था. राष्ट्रपति ने अब तक अपनी नीतियों के साथ जबरदस्त सफलता हासिल की है और इस पत्र में उस संबंध में प्रगति का और सबूत था.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दाम रिकार्ड स्तर पर, आज फिर बढ़ी कीमत

गौर हो कि इसी साल 12 जून को ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में ऐतिहासिक मुलाकात हुई थी, जहां दोनों नेताओं ने सकारात्मक रवैया दिखाया था.

Next Article

Exit mobile version