लाहौर/नयी दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज का निधन हो गया है. बेगम कुलसुम नवाज के निधन के बाद वह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अपनी बेगम को आखिरी बार अलविदा कह रहे हैं.
Unseen video of Nawaz engaging with Kulsoom before returning to Pakistan pic.twitter.com/WsGwnNgjIx
— Syed Talat Hussain (@TalatHussain12) September 11, 2018
जेल की सजा भुगतने के लिए 12 जुलाई को पाकिस्तान रवाना होने से पहले उन्होंने हॉस्पिटल में बेहोश पत्नी के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा था, ‘अल्लाह आपको सेहत दे, अल्लाह आपको तंदुरुस्ती दे.’
उनके निधन पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शोक जताया. स्वराज ने ट्वीट किया, ‘श्रीमती कुलसुम नवाज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’
शरीफ के भाई और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने बताया कि लंबी बीमारी के बाद बेगम कुलसुम नवाज का मंगलवार को लंदन में निधन हो गया. कुलसुम जून, 2014 से ही लंदन के हार्ले स्ट्रीट क्लिनिक में इलाज करा रही थीं.
ज्ञात हो कि जेल में बंद पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी 68 साल की थीं. वह गले के कैंसर से पीड़ित थीं और इसकी पहचान अगस्त, 2017 में हुई. नवाज शरीफ और उनका विवाह अप्रैल 1971 में हुआ था.