भारत को ट्रंप ने इस मामले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के साथ खड़ा किया

वाशिंगटन : अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध दवाओं का उत्पादन करने और उनके पारगमन(ट्रांजिट) वाले देशों में भारत को 21 अन्य देशों के साथ रखा है. बड़े पैमाने पर अवैध दवा बनाने या उनके पारगमन वाले अन्य एशियाई देशों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और म्यांमार को शामिल किया गया है. राष्ट्रपति द्वारा निर्धारितकियेगये इन समूहों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2018 10:00 AM

वाशिंगटन : अमेरिकाके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध दवाओं का उत्पादन करने और उनके पारगमन(ट्रांजिट) वाले देशों में भारत को 21 अन्य देशों के साथ रखा है. बड़े पैमाने पर अवैध दवा बनाने या उनके पारगमन वाले अन्य एशियाई देशों में अफगानिस्तान, पाकिस्तान और म्यांमार को शामिल किया गया है.

राष्ट्रपति द्वारा निर्धारितकियेगये इन समूहों में बहामास, बेलिज, बोलीविया, कोलंबिया, कोस्टारिका, डोमिनिकन रिपब्लिक, इक्वाडोर, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला, हैती, होंडुरस, जमैका, लाओस, मैक्सिको, निकारागुआ, पनामा, पेरु और वेनेजुएला शामिल हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘उल्लेखित सूची में किसी देश की मौजूदगी जरूरी नहीं कि उसकी सरकार के मादक पदार्थ निरोधी प्रयासों या अमेरिका के साथ उनके सहयोग के स्तर को दिखाती है.’

ट्रंप ने कहा कि इस सूची में देशों को रखे जाने के पीछे के कारणों में भौगोलिक, व्यावसायिक और आर्थिक कारकों का मिश्रण है, जिसके चलते नशीले पदार्थों का पारगमन या उनका उत्पादन होता है.

फिर भले ही कोई सरकार मादक पदार्थों के नियंत्रण संबंधी ठोस और सतत कदम क्यों न उठा रही हो.

Next Article

Exit mobile version