9/11 की याद में जमीन से आसमान तक हुआ रोशन

नेशनल कंटेंट सेल न्यूयॉर्क के मैनहट्टन शहर में ‘ट्रिब्यूट इन लाइट’ के द्वारा 17 साल पहले आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. लगभग नौ लाख जेनॉन लाइट बल्बों से इतनी जबर्दस्त रोशनी की गयी कि इससे पूरा आसमान प्रकाशित हो उठा. ऐसा लगा मानो धरती से लेकर आसमान तक प्रकाश का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2018 9:11 AM

नेशनल कंटेंट सेल

न्यूयॉर्क के मैनहट्टन शहर में ‘ट्रिब्यूट इन लाइट’ के द्वारा 17 साल पहले आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. लगभग नौ लाख जेनॉन लाइट बल्बों से इतनी जबर्दस्त रोशनी की गयी कि इससे पूरा आसमान प्रकाशित हो उठा. ऐसा लगा मानो धरती से लेकर आसमान तक प्रकाश का एक रास्ता बनाया गया है, जो आसमान से भी आगे जाने को बेताब है.

48 फीट चौकोर आधार पर लगायी गयी इस लाइट से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की याद को ताजा किया गया. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपहरण की गयी ‘फ्लाइट 93’ में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पेनसिल्वानिया पहुंचे. ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने फ्लाइट 93 नेशनल मेमोरियल पर नवनिर्मित इमारत ‘टॉवर आफ वॉइसेज’ का भी दौरा किया.

ये भी पढ़ें

8,87,000 वाट की जेनॉन लाइट का हुआ उपयोग

48 फीट वर्गाकार आधार पर लगायी गयी लाइट

828 मीटर है विश्व की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा की ऊंचाई

Next Article

Exit mobile version