अमेरिकी तट पर फ्लोरेंस तूफान का कहर, तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश शुरू

विलमिंगटन : अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान के तट के निकटतर आने के साथ ही शुक्रवार को सुबह को तेज हवाओं के साथ साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी और दोनों कैरोलिना पर तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने इसे बेहद खतरनाक घटना बताते हुए आगाह किया है. खबरों के मुताबिक, उत्तरी कैरोलिना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 5:39 PM

विलमिंगटन : अमेरिका में फ्लोरेंस तूफान के तट के निकटतर आने के साथ ही शुक्रवार को सुबह को तेज हवाओं के साथ साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी और दोनों कैरोलिना पर तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. अधिकारियों ने इसे बेहद खतरनाक घटना बताते हुए आगाह किया है. खबरों के मुताबिक, उत्तरी कैरोलिना के तटीय रास्तों पर पानी भर गया है और तेज हवाओं के कारण पेड़-पौधे उखड़ गये हैं. कैटेगरी एक में बदला तूफान पिछले दिनों के मुकाबले कमजोर हुआ है और कम गति से आगे बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में हार्वे तूफान का कहर, 10 मरे, बाढ़ में लाखों लोग फंसे, भारतीयों के लिए सुषमा भी हैं सक्रिय

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को इसके किसी भी वक्त यहां पहुंचने की आशंका थी. तूफान के बाहरी चक्र के पहुंचने के बाद उत्तरी कैरोलिना में 1,50,000 लोगों तक बिजली आपूर्ति की आपूर्ति खत्म होने की खबरें हैं. अमेरिकी टीवी चैनलों पर दिखाये जा रहे फुटेज में पानी को तटबंधों एवं बाधों से तेजी से टकराते हुए और समुद्र तट से लगी सड़कों पर फैलते हुए देखा जा सकता है.

मियामी में नेशनल हेरिकेन सेंटर ने रिपोर्ट में बताया कि उत्तरी कैरोलिना तट पर खतरनाक तूफान आगे बढ़ रहा है और तूफानी हवाएं तेज हो रही हैं. अपने परामर्श में सेंटर ने कहा कि फ्लोरेंस उत्तरी कैरोलिना के विलमिंगटन से करीब 35 मील पूर्व में अटलांटिक महासागर के ऊपर था और छह मील प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. एनएचसी ने कहा कि तूफान के शुरुआती प्रभावों को उत्तर कैरोलिना के न्यू बर्न में न्यूज नदी पर बने एक बाढ़ मापक ने बाढ़ के पानी की माप 10 फुट बतायी है.

Next Article

Exit mobile version