22 C
Ranchi
Homeन्यूज़

लगे नारे ‘न्याय चाहिए, लक्खी भंडार नहीं’

बुधवार को कुलतली के कृपाखाली इलाके में स्थानीय महिलाओं ने घटना को लेकर विरोध रैली निकाली व प्रदर्शन किया. बच्ची की हत्या के मामले में जांच की प्रगति पर निराशा व्यक्त करते हुए स्थानीय महिलाओं ने कहा कि वे पीड़िता के लिए न्याय चाहती हैं, न कि राज्य सरकार की वित्तीय सहायता योजना ‘लक्खी भंडार’ का लाभ. इसी दिन कुलतली में स्थानीय ग्रामीण महिलाएं एक बरगद के पेड़ के पास जमा हुईं और उन्होंने देवी दुर्गा से अपनी सुरक्षा और बच्ची के लिए न्याय की प्रार्थना भी की.

अन्य खबरें

ऐप पर पढें