पानी भरे बाल्टी में बच्ची डूबी, मौत
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के दशारो गांव में रविवार की शाम को पानी भरी एक बाल्टी में डूबने से सफीक मियां की एक वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी. चौकीदार राजेंद्र गोप ने बताया कि बच्ची की मां किसी काम से घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते पानी भरी बाल्टी में जा […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के दशारो गांव में रविवार की शाम को पानी भरी एक बाल्टी में डूबने से सफीक मियां की एक वर्षीय पुत्री की मौत हो गयी.
चौकीदार राजेंद्र गोप ने बताया कि बच्ची की मां किसी काम से घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलते पानी भरी बाल्टी में जा गिरी और उसकी मौत हो गयी.