पीएलएफआइ उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पकड़ा गया पीएलएफआइ सदस्य आठ हत्याओं का आरोपी है, 20 हजार का इनामी है, 50 हजार इनाम का प्रस्ताव भेजा गया थासिमडेगा : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीएलएफआई के 20 हजारी इनामी सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी […]
पकड़ा गया पीएलएफआइ सदस्य आठ हत्याओं का आरोपी है, 20 हजार का इनामी है, 50 हजार इनाम का प्रस्ताव भेजा गया था
सिमडेगा : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पीएलएफआई के 20 हजारी इनामी सदस्य को हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसपी प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के गज्जू गोप, जयधर गोप के नेतृत्व में पीएलएफआइ के सदस्य बड़केतुंगा जंगल में जमा होने वाले है.
सूचना के आधार पर कोलेबिरा थाना प्रभारी बृज कुमार तथा सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा सुनील कुमार शर्मा द्वारा शस्त्र बलों के साथ जंगल की तलाशी ली जा रही थी. इसी बीच 11 बजे रात के करीब जंगल व नदी में कुछ लोगों को भागते हुए देखा गया. पकड़ने का प्रयास किया गया किंतु उसमें से सिर्फ एक युवक को पकड़ने में सफलता मिली.
उसके पास से हथियार भी मिला. एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि पकड़े गये पीएलएफआई सदस्य ठीरू गोप उर्फ ठिरहु बिरता बानो थाना क्षेत्र निवासी पर हत्या के आठ मामले दर्ज हैं. बानो तथा कोलेबिरा थाना में कुल 14 मामले दर्ज है.
श्री कुमार ने बताया कि ठीरू गोप पर 20 हजार का इनाम पूर्व से ही है. कुछ दिनों पूर्व इस इनाम को 50 हजार कर दिये जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था. ठीरू गोप के पास से 315 का दो नाली देशी राइफल, चार जिंदा कारतूस, मोबाइल व सीमकार्ड बरामद किये गये हैं.