Loading election data...

मंगखुत : फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद चीन की ओर बढ़ रहा प्रचंड तूफान

टुग्वेगाराओ : प्रचंड तूफान ‘मंगखुत’ उत्तरी फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद अब रविवार को हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ रहा है. फिलीपींस में आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ आये तूफान के कारण भू-स्खलन तथा मकान गिरने की घटनाओं में कम से कम 25 लोग मारे गये. दुनिया में इस साल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 9:01 AM

टुग्वेगाराओ : प्रचंड तूफान ‘मंगखुत’ उत्तरी फिलीपींस में तबाही मचाने के बाद अब रविवार को हांगकांग और दक्षिण चीन की ओर बढ़ रहा है. फिलीपींस में आंधी और मूसलाधार बारिश के साथ आये तूफान के कारण भू-स्खलन तथा मकान गिरने की घटनाओं में कम से कम 25 लोग मारे गये. दुनिया में इस साल का यह सबसे शक्तिशाली तूफान है.

हवाई स्थित संयुक्त तूफान चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस तूफान के रास्ते में 50 लाख से ज्यादा लोग हैं. मंगखुत जब फिलीपींस पहुंचा, तो चार श्रेणी के अटलांटिक तूफान के बराबर तेज हवाएं और आंधी चली. तूफान के कारण चीन और फिलीपींस के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी की यात्रा टालने की सहमति बनी है.

तूफान के कारण करीब 150 उड़ानों को रद्द करना पड़ा और साथ ही समुद्र मार्ग से भी यात्रा बंद करनी पड़ी. हांगकांग आॅब्जर्वेटरी ने कहा कि हालांकि ‘मंगखुत’ थोड़ा-सा कमजोर पड़ा है, लेकिन इसका प्रभाव अब भी प्रचंड है. यह अपने साथ तेज हवाएं और बारिश लेकर आ रहा है.

फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के सलाहकार फ्रांसिस टोलेंतिनो ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण हुए भू-स्खलन तथा मकान गिरने की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो साल का बच्चा भी है, जो अपने माता-पिता के साथ मारा गया.

Next Article

Exit mobile version