पाकिस्तान में जन्मे अफगान और बांग्लादेशियों को मिलेगी नागरिकता: इमरान खान

कराची : पाकिस्तान के नव नियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि उनकी सरकार उन सभी अफगान और बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगी, जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है. एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल की खबर के मुताबिक सरकार बनाने के बाद रविवार को अपने पहले दौरे पर कराची पहुंचे खान ने कहा कि पाकिस्तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2018 12:16 PM


कराची :
पाकिस्तान के नव नियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान ने घोषणा की है कि उनकी सरकार उन सभी अफगान और बांग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करेगी, जिनका जन्म पाकिस्तान में हुआ है. एक्सप्रेस ट्रिब्यूनल की खबर के मुताबिक सरकार बनाने के बाद रविवार को अपने पहले दौरे पर कराची पहुंचे खान ने कहा कि पाकिस्तान में जन्मे अफगान और बांग्लादेशी शरणार्थियों को नेशनल आइडेंटिटी कार्ड (एनआईसी) तथा पासपोर्ट दिए जायेंगे.

मीडिया में आयी खबरों में खान के हवाले से कहा गया है, ‘ बांग्लादेश से आये ये गरीब प्रवासी 40 से भी अधिक वर्षों से यहां हैं, अब उनके बच्चे भी काफी बड़े हो गये हैं. हम उन्हें पासपोर्ट और आईडी कार्ड देंगे. यह हम उन अफगानियों को भी देंगे, जिनके बच्चे यहां पले और बड़े हुए, जो यहां जन्मे, हम उन्हें (नागरिकता) देंगे.’

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के मुताबिक पाकिस्तान में 13.9 लाख से ज्यादा अफगान शरणार्थी हैं. जिनमें से कई यहां 30 से भी ज्यादा वर्षों से रह रहे हैं. इसके अलावा यहां 2,00,000 बांग्लादेशी भी रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version