किम जोंग उन ने मून से किया दक्षिण कोरिया आने का वादा

सोल: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को कहा कि ‘निकट भविष्य’ में वह सोल की यात्रा पर आ सकते हैं. किम अगर सोल जाते हैं, तो यह दशकों पहले कोरियाई प्रायद्वीप के विभाजन के बाद उत्तर कोरिया के किसी राष्ट्रप्रमुख की दक्षिण कोरिया की प्रथम यात्रा होगी. प्योंगयांग में दक्षिण कोरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 9:33 AM

सोल: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बुधवार को कहा कि ‘निकट भविष्य’ में वह सोल की यात्रा पर आ सकते हैं. किम अगर सोल जाते हैं, तो यह दशकों पहले कोरियाई प्रायद्वीप के विभाजन के बाद उत्तर कोरिया के किसी राष्ट्रप्रमुख की दक्षिण कोरिया की प्रथम यात्रा होगी.

प्योंगयांग में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ शिखर सम्मेलन के बाद संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित करते हुए किम ने कहा, ‘मैंने (दक्षिण कोरिया के) राष्ट्रपति मून जेइ-इन से वादा किया है कि निकट भविष्य में सोल आऊंगा.’

Next Article

Exit mobile version