वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति माडुरो ने ऐसा क्या किया कि मच गया बवाल
<p>आमतौर पर किसी देश के राष्ट्रपति या राजनेता का किसी रेस्त्रां में मीट खाना कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन लैटिन अमरीकी देश वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो के लिए ऐसा करना विवाद की वजह बन गया है. </p><p>दरअसल निकोलस माडुरो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी पत्नी सिलिया फ़्लोरस के […]
<p>आमतौर पर किसी देश के राष्ट्रपति या राजनेता का किसी रेस्त्रां में मीट खाना कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन लैटिन अमरीकी देश वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस माडुरो के लिए ऐसा करना विवाद की वजह बन गया है. </p><p>दरअसल निकोलस माडुरो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे अपनी पत्नी सिलिया फ़्लोरस के साथ जाने-माने तुर्की शेफ नुसरत गोकसे ‘साल्ट बे’ के लक्ज़री रेस्त्रां में मीट खाते नज़र आ रहे हैं. वेनेज़ुएला इस समय अत्यधिक महंगाई की मार झेल रहा है. देश के आर्थिक संकट के कारण लगभग 20 लाख लोग देश छोड़ चुके हैं. ऐसे में राष्ट्रपति के मीट खाता हुए वीडियो ने विवाद को जन्म दे दिया है. </p><p>तुर्की के शेफ़ ‘सॉल्ट बे’ की मीट पकाने व परोसने की तकनीक दुनियाभर में प्रसिद्ध है. खुद साल्ट बे ने राष्ट्रपति का ये वीडियो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर साझा किया. इस वीडियो के सामने आते ही विवाद शुरू हो गया जिसे देखते हुए इसे दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा लिया गया. हालांकि यू ट्यूब पर अभी भी ये उपलब्ध है. </p><p>वीडियो में माडुरो कह रहे हैं, ”ये ज़िंदगी में एक बार आने वाला लम्हा है. ” इतना ही नहीं वह वीडियो में ‘साल्ट बे’ की तस्वीर वाली टी-शर्ट भी लेते दिखे. </p><h1>क्या कह रहे हैं आलोचक?</h1><p>वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता जूलियो बोरगस ने राष्ट्रपति को आड़े हाथों लेते हुए ट्वीट किया, ”जब वेनेज़ुएला के लोग भूखमरी का दौर देख रहे हैं और निकोलस माडुरो पत्नी सिलिया के साथ दुनिया के सबसे मंहगे रेस्त्रां में जनता के पैसे से खाने का लुत्फ़ उठा रहे हैं.” </p><p><a href="https://twitter.com/JulioBorges/status/1041812504161275904">https://twitter.com/JulioBorges/status/1041812504161275904</a></p><p>गायक मिगुएल इग्नेशियो मेंडोज़ा ने इसे ‘भूखमरी का मज़ाक’ बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”ये तस्वीर वेनेज़ुएला के साथियों के लिए कितनी दुखी करने वाली है.”</p><p>माडुरो ने ख़ुद एक टीवी संबोधन में अपने रेस्त्रां जाने की बात कबूली. उन्होंने बताया, ”मैं बीजिंग दौरे से वापस आ रहा था और रास्ते में दो घंटे इस्तांबुल में रुकना था. मुझे इस्तांबुल के अधिकारियों की ओर से लंच का न्योता दिया गया था.”</p><p>उन्होंने आगे कहा, ”नुसरत ने हमें व्यक्तिगत रूप से परोसा जिसके लिए मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहता हूं. वे एक बेहतरीन शख्स हैं और वेनेज़ुएला से बेहद प्यार करते हैं. ”</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/media-45273934">वेनेज़ुएला में आर्थिक संकट जारी</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45547695">जब महामहंगाई की मार ने इन मुल्कों को हिलाकर रख दिया</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45293364">वेनेज़ुएला से क्यों भाग रहे हैं लाखों लोग?</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप</strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi"> यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक,</a><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, इं</strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">स्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूबपर</a><strong> फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>