दक्षिण अफ़्रीक़ा की एक अदालत में पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन बॉब हेविट पर नाबालिग़ों के साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. ये जानकारी उनके वकील ने दी.
पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियन के वकील आलविन ग्रिएबेनो ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हेविट ने अपने उपर लगे आरोपों से इंकार किया है. वकील ने ये भी बताया कि उन पर फ़रवरी 2015 में मुक़दमा चलेगा.
बलात्कार और यौन हमले से जुड़ा ये मामला 1980 में दक्षिण अफ़्रीक़ा में बच्चों को प्रशिक्षण देने के समय का है.
74 वर्षीय हेविट ने 1960 और 1970 में क्रमशः टेनिस डबल्स की प्रतियोगिता में नौ ग्रैंड स्लैम और छह मिक्स्ड डबल्स के ख़िताब जीते.
आस्ट्रेलिया में जन्मे पूर्व टेनिस खिलाड़ी बॉब हेविट को शुक्रवार को पहली बार जोहान्सबर्ग की बोक्सबर्ग मजिस्ट्रेट की अदालत में देखा गया.
वकील ने एपी को बताया कि सुनवाई के दौरान उन्होंने अदालत को बताया है कि वे अपने उपर लगे गंभीर आरोपों का मतलब समझते हैं.
वकील ने आगे बताया कि उनके मुवक्किल पर लगे तीनों आरोप, दो बलात्कार और एक अश्लील प्रयास, निराधार हैं.
दक्षिण अफ़्रीक़ी मीडिया ने जानकारी दी है कि हेविट अदालत में कमज़ोर नज़र आए. उन्हें छड़ी की मदद से चलते हुए देखा गया.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)