थाईलैंडः विरोध प्रदर्शन के लिए ‘हंगर गेम्स’ का सहारा
थाईलैंड में सैन्य तख़्तापलट का विरोध कर रहे लोगों ने तीन उंगलियां उठाकर सलाम करना शुरू कर दिया है, जो कि हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म ‘हंगर गेम्स’ की याद दिलाता है. ‘हंगर गेम्स’ की तीन फ़िल्मों की श्रृंखला की दूसरी कड़ी- कैचिंग फ़ायर- में काल्पनिक अधिनायकवादी शासन पेलेम के ख़िलाफ़ मौन विरोध प्रकट करने के […]
थाईलैंड में सैन्य तख़्तापलट का विरोध कर रहे लोगों ने तीन उंगलियां उठाकर सलाम करना शुरू कर दिया है, जो कि हॉलीवुड की मशहूर फ़िल्म ‘हंगर गेम्स’ की याद दिलाता है.
‘हंगर गेम्स’ की तीन फ़िल्मों की श्रृंखला की दूसरी कड़ी- कैचिंग फ़ायर- में काल्पनिक अधिनायकवादी शासन पेलेम के ख़िलाफ़ मौन विरोध प्रकट करने के लिए लोग बीच की तीन उंगलियों को ऊपर उठाकर दिखाते हैं.
एक व्यक्ति, मानिक सेथिसुआन, ने ट्वीट किया, "प्रिय #हंगरगेम्स. हमने तुम्हारे निशान को अपना लिया है. हमारा संघर्ष गैर-काल्पनिक है. शुक्रिया."
लेकिन इस मुद्रा के उद्भव को लेकर कुछ और भी अनुमान भी लगाए जा रहे हैं. न्यूज़ वेबसाइट खाओसोद ने ट्वीट किया कि तीन उंगलियां आज़ादी, समानता और बंधुत्व का प्रतीक हैं- जो फ़्रांसीसी क्रांति का नारा है.
विरोध के नए तरीक़े
बैंकॉक पोस्ट अख़बार के अनुसार बहरहाल यह मुद्रा ज़ोर पकड़ रही है और इतनी तेज़ी से फैल रही है कि थाईलैंड के तख़्तापलट के नेता इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसके लिए लोगों को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए या नहीं.
ऐसा लगता है कि रविवार को कम से कम एक व्यक्ति को कथित रूप से यह मुद्रा बनाने के लिए हिरासत में ले लिया गया.
उधर, सेना के पांच लोगों से ज़्यादा के इकट्ठा होने प्रतिबंध लगाने के चलते प्रदर्शनकारी विरोध जताने के नए-नए तरीक़े ईजाद कर रहे हैं.
शनिवार को विरोध कर रहे लोगों ने ‘पढ़ने वाली’ रैली आयोजित की- जिसमें चार लोगों के समूह में लोग किताबें पढ़ रहे थे.
रविवार को बैंकॉक के एक शॉपिंग सेंटर में विरोध तेजी से फैलता नज़र आया और आंदोलनकारियों ने सुरक्षा बलों को शहर के चारों तरफ़ घेरने की कोशिश की.
थाईलैंड के जनरलों ने 22 मई को सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लिया था. उनका कहना था कि वह पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा और उनकी पहन यिंगलक शिनवात्रा की सरकार के ख़िलाफ़ महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद स्थाइत्व लाने की कोशिश कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)