वाशिंगटन : अमेरिका के बाल्टीमोर में एक गोदाम परिसर में गुरुवार को एक अज्ञात हमलावर ने गोलियां चला दीं जिसमें कई लोग मारे गये जबकि कई घायल हुए. हारफोर्ड काउंटी के शेरिफ जेफ्री गाहलेर के अनुसार, एकमात्र संदिग्ध एक स्थानीय अस्पताल में गंभीर स्थिति में भर्ती है.
पुलिस ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की कि क्या हमलावर एक महिला थी. गाहलेर ने कहा, ‘मैं कई लोगों के हताहत होने और कई के घायल होने की पुष्टि करता हूं.’