यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे ब्रेट कावानॉग के बचाव में उतरे डोनाल्ड ट्रंप
वाशिंगटन : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित ब्रेट कावानॉग पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके बचाव में उतर आये हैं. व्हाइट हाउस के सहायक और अमेरिकी कांग्रेस के सहयोगी हर वक्त राष्ट्रपति ट्रंप को उस महिला से बचाने की कोशिश में रहते, जिसने ब्रेट कावानॉग पर यौन उत्पीड़न […]
वाशिंगटन : अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के लिए नामित ब्रेट कावानॉग पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके बचाव में उतर आये हैं. व्हाइट हाउस के सहायक और अमेरिकी कांग्रेस के सहयोगी हर वक्त राष्ट्रपति ट्रंप को उस महिला से बचाने की कोशिश में रहते, जिसने ब्रेट कावानॉग पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन जब कावानॉग अनिश्चितता में घिर गये, तो ट्रम्प भी अपनी हताशा को अधिक देर तक रोक नहीं सके. क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड की विश्वसनीयता को लेकर उन्होंने सीधे ट्विटर पर उनके खिलाफ हमला बोल दिया.
इसे भी पढ़ें : ट्रंप ने पुतिन के साथ शिखर वार्ता को ‘काफी अच्छी शुरुआत’ बताया
क्रिस्टीन ब्लेसी फोर्ड ने आरोप लगाया है कि दशकों पहले हाई स्कूल में जश्न के दौरान कावानॉग ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. ट्रंप के शुक्रवार के इस ट्वीट ने उस लैंगिक और राजनीतिक विवाद को फिर से हवा दे दी, जिसकी पृष्ठभूमि में #मीटू अभियान शुरू हुआ था. बहरहाल, राष्ट्रपति के ये ट्वीट मीडिया में सिर्फ फोर्ड के आरोप पर ही फोकस को लेकर उनकी बढ़ती नाराजगी दिखाते हैं.
व्हाइट हाउस के अधिकारी और इसके करीबी रहे एक रिपब्लिकन ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि शुरू में ट्रंप ने यह सोचा था कि वह बिना किसी विवाद में उलझे अपने उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन जब उन्होंने गुरुवार को वाशिंगटन से लास वेगास की उड़ान के दौरान अपने खास विमान ‘एयर फोर्स वन’ के टीवी पर ‘फॉक्स न्यूज’ चैनल लगाया, तब उन्होंने सिर्फ फोर्ड के आरोपों का ही कवरेज देखा. इससे वह काफी निराश हुए.