हैती : भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने तेल फंड घोटाले की जांच की मांग की

पोर्ट-ओ-प्रिंस: राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस की सड़कों पर रविवार को उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वेनेजुएला द्वारा चलायी जाने वाली एक सस्ते तेल कार्यक्रम के लिए निर्धारित धनराशि के कथित दुरुपयोग की जांच करने की मांग की. वेनेजुएला के दिवंगत नेता ह्यूगो शावेज ने 2005 में पेट्रोकैरिबे कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें कई लातिन अमेरिकी और कैरिबियाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2018 10:06 AM

पोर्ट-ओ-प्रिंस: राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस की सड़कों पर रविवार को उतरे सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने वेनेजुएला द्वारा चलायी जाने वाली एक सस्ते तेल कार्यक्रम के लिए निर्धारित धनराशि के कथित दुरुपयोग की जांच करने की मांग की.

वेनेजुएला के दिवंगत नेता ह्यूगो शावेज ने 2005 में पेट्रोकैरिबे कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें कई लातिन अमेरिकी और कैरिबियाई देशों को कम कीमत पर पेट्रोलियम उत्पाद हासिल करने की अनुमति दी गयी थी.

उन्हें 25 साल से अधिक समय तक एक प्रतिशत के ब्याज दर से बिल का भुगतान करना था.

हैती के 2016 और 2017 में दो सीनेट जांचों में निर्धारित धनराशि में करीब 2 अरब अमेरिकी डॉलर के दुरुपयोग की बात सामने आयी थी.

इसमें वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी के एक दर्जन पूर्व मंत्रियों का नाम सामने आया था, लेकिन उनके खिलाफ अभी तक मामला शुरू नहीं किया गया है.

एक प्रदर्शनकारी इमैनुएल जूनियर कैसिस ने कहा, ‘हैती में हमारी सबसे बड़ी समस्या अन्याय है. न्यायिक प्रणाली अभिजात्य वर्ग के हाथों में है, हम इस पर कैसे यकीन कर सकते हैं?’

Next Article

Exit mobile version