गाजा पट्टी में इस्राइल की गोलीबारी में फिलीस्तीन के एक व्यक्ति की मौत
गाजा सिटी : गाजा सीमा पर ताजा झड़प में इस्राइल के सुरक्षा बलों की ओर से हुई गोलीबारी में फिलीस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 21 वर्षीय इमाद इस्तावी को सिर में गोली मारी गयीथी. पिछले कई महीनों […]
गाजा सिटी : गाजा सीमा पर ताजा झड़प में इस्राइल के सुरक्षा बलों की ओर से हुई गोलीबारी में फिलीस्तीन के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. हमास शासित एनक्लेव के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 21 वर्षीय इमाद इस्तावी को सिर में गोली मारी गयीथी. पिछले कई महीनों से गाजा सीमा पर फिलीस्तीनी लोगों और इस्राइल के सुरक्षा बलों की बीच हिंसक झड़पें हुई हैं.
रविवार को भी पूर्वी गाजा सिटी की सीमा पर फिलीस्तीन के प्रदर्शनकारी जमा हुए थे. ऐसी खबरें आ रही थीं कि हमास इस्राइल के साथ स्थायी संधि की तलाश में है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि यह अप्रत्यक्ष वार्ता रुक गयी है.
गाजा सीमा पर लगातार प्रदर्शनकारियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गाजा सीमा पर 30 मार्च से किये जा रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक फिलीस्तीन के 186 लोगों की मौत इस्राइल की ओर से की गयी गोलीबारी में हो चुकी है.
वहीं, फिलीस्तीन के स्नाइपर की गोली से इस्राइल के एक सैनिक की मौत हुई है.