वाशिंगटन: अमेरिका ने रविवार को अपने देश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मालदीव के लोगों को बधाई दी और चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाने के कारण ‘लोगों की इच्छा का सम्मान करने और शांति बनाये रखने’ की अपील की.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीथर नोर्ट ने कहा, ‘अमेरिका मालदीव के लोगों को बधाई देता है, जिन्होंने अपने देश का भविष्य तय करने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से अपनी लोकतांत्रिक आवाज उठायी.’
उन्होंने कहा, ‘हालांकि, चुनाव आयोग ने अभी तक अंतिम परिणाम घोषित नहीं किये हैं, लेकिन हम देख रहे हैं कि शांतिपूर्ण मतदान के एक दिन बाद मालदीव की मीडिया और एनजीओ खबर दे रहे हैं कि संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी की जीत हुई है.’
हीथर नोर्ट ने कहा, ‘चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद हम लोगों की इच्छा का सम्मान करने और शांति बनाये रखने का अनुरोध करते हैं.’
मालदीव के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नतीजे बताते हैं कि संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने लोकप्रिय वोट का 58.3 प्रतिशत हासिल किया है, जो निर्वतमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर स्पष्ट बढ़त को दर्शाता है.