Loading election data...

नेल्सन मंडेला के मूल्यों की अभी ज्यादा जरूरत: सुषमा स्वराज

संयुक्त राष्ट्र : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की ओर से अपनाए गए त्याग, करुणा एवं समावेश के मूल्य आज ‘‘टकरावों, आतंक और नफरत भरी विचारधारा वाली’ दुनिया में पहले से ज्यादा प्रासंगिक हैं.‘‘मदीबा’ के नाम से मशहूर मंडेला के साथ भारत के मजबूत रिश्ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 11:03 AM


संयुक्त राष्ट्र :
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यहां कहा कि दक्षिण अफ्रीका के दिवंगत राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की ओर से अपनाए गए त्याग, करुणा एवं समावेश के मूल्य आज ‘‘टकरावों, आतंक और नफरत भरी विचारधारा वाली’ दुनिया में पहले से ज्यादा प्रासंगिक हैं.‘‘मदीबा’ के नाम से मशहूर मंडेला के साथ भारत के मजबूत रिश्ते का जिक्र करते हुए स्वराज ने कहा कि भारतीय उन्हें अपना मानते हैं.उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम उन्हें ‘भारत रत्न’ कहते हैं.’

अब गूगल पर सर्च करना हुआ और भी आसान, जानें क्या हुआ है बदलाव…

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र में बहस की शुरुआत से एक दिन पहले सोमवार को आयोजित नेल्सन मंडेला शांति सम्मेलन में स्वराज ने कहा, ‘‘नेल्सन मंडेला का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है.भेदभाव और प्रतिकूल स्थिति के बाद भी उन्होंने निडरता और साहस दिखाया.’ स्वराज ने कहा कि मंडेला की ओर से अपनाए गए त्याग, करुणा और सामाजिक समावेश के मूल्यों की अब मौजूदा उथल-पुथल भरी दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है. मंडेला के जन्मशती समारोह में आयोजित हो रहे नेल्सन मंडेला शांति सम्मेलन में वैश्विक शांति पर जोर है.स्वराज ने कहा कि आज दुनिया ‘‘संघर्षों, आतंक और नफरत भरी विचारधारा से भरी है जो सीमाओं से परे हैं और हमारी जिंदगी पर असर डाल रहे हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘एक वैश्विक परिवार के तौर पर हमारे सामूहिक अस्तित्व को मंडेला जैसे महान नेता की बुद्धिमता की जरूरत है और यह हमारा नैतिक दायरा होना चाहिए. ‘ मंडेला को 1990 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था.वह उन दो गैर-भारतीयों में शामिल हैं जिन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया है.

तेल पर फिलहाल राहत मुश्किल: 80.70 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा क्रूड, दाम चार साल में सबसे अधिक

मंडेला के अलावा खान अब्दुल गफ्फार खान को 1987 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था.उन्होंने कहा, ‘‘भारत, अफ्रीका एवं उसके लोगों के साथ अपने विशेष संबंध और लंबे समय से कायम साझेदारी पर गर्व करता है.मंडेला और गांधी के दर्शन में हमारा करीबी रिश्ता झलकता है.’ सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने एक न्यायपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं समृद्ध संसार बनाने की प्रतिज्ञा लेकर मंडेला के प्रति सम्मान प्रकट किया ताकि उन मूल्यों को बहाल किया जा सके जिनके लिए पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति हमेशा खड़े रहे.

संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने महासभा के 73वें सत्र के पहले प्रस्ताव को पारित कर ‘‘अपने संबंधों में आपसी सम्मान, सहनशीलता, समझदारी और मेल-मिलाप’ को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर की.सदस्य देशों ने सतत विकास के लिए 2030 के एजेंडा की अहमियत भी दोहराई.

Next Article

Exit mobile version