12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ महीने से दुबई में एक जहाज में फंसे हैं आठ भारतीय, बिना वेतन, भोजन और ईंधन के बिता रहे वक्त

दुबई : एक चौंकाने वाली खबर दुबई से आ रही है. यहां आठ भारतीय नाविक पिछले नौ महीने से बिना पूरे वेतनमान के दुबई में एक जहाज में फंसे हुए हैं. एक मीडिया खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, पनामा से रवाना हुआ जहाज पिछले साल नवंबर […]

दुबई : एक चौंकाने वाली खबर दुबई से आ रही है. यहां आठ भारतीय नाविक पिछले नौ महीने से बिना पूरे वेतनमान के दुबई में एक जहाज में फंसे हुए हैं. एक मीडिया खबर में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, पनामा से रवाना हुआ जहाज पिछले साल नवंबर में दुबई की समुद्रीसीमा में पहुंचा. जहाज में फंसे नाविकों ने बताया कि कंपनी ने उन्हें बिना वेतन तथा बिना भोजन एवं ईंधन के छोड़ दिया है. एमवी टॉपमैन नामक यह जहाज दुबई मैरीटाइम सिटी के 13वीं गोदी में लगा हुआ है.

इसे भी पढ़ें : अफगानिस्तान में 6 भारतीयों का तालिबानी बंदूकधारियों ने किया अपहरण

रिपोर्ट के अनुसार, नाविकों ने कहा कि दुबई पहुंचने के बाद उन्हें महज एक ही महीने का वेतन दिया गया है तथा भोजन एवं पेयजल की नाममात्र की आपूर्ति की जा रही है. फंसे नाविकों में से एक ने कहा कि हम किसी तरह से जिंदा हैं. हमारा वजन सात-आठ किलो गिर चुका है. हमारे पास ताकत नहीं बची है.

नाविकों ने कहा कि उधर, हमारे परिवार वाले भी परेशान हो रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि हम आत्महत्या करने की दहलीज पर खड़ें हैं. नाविकों के पास संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का वीजा नहीं है, इस कारण वे जहाज से उतर नहीं सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें