धोनी ब्रिगेड को अफ़ग़ानिस्तान ने दी 253 की चुनौती
<p>भारत को दुबई में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने जीत के लिए 253 रन का लक्ष्य दिया है. </p><p>ओपनर मोहम्मद शहज़ाद के शतक के दम पर अफ़ग़ानिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 252 रन बनाए. </p><p>टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली अफ़गानिस्तान टीम को शहज़ाद ने जावेद अहमदी के […]
<p>भारत को दुबई में खेले जा रहे एशिया कप सुपर-4 मुक़ाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने जीत के लिए 253 रन का लक्ष्य दिया है. </p><p>ओपनर मोहम्मद शहज़ाद के शतक के दम पर अफ़ग़ानिस्तान ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 252 रन बनाए. </p><p>टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनने वाली अफ़गानिस्तान टीम को शहज़ाद ने जावेद अहमदी के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े. इस साझेदारी में शहज़ाद का योगदान 56 रन का था. </p><p><a href="https://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKO44056">मैच का स्कोर कार्ड यहां देखें</a></p><h1>स्पिनर ने कराई वापसी</h1><p>जावेद सिर्फ़ पांच रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर आउट हुए. जडेजा ने रहमत शाह (3 रन) को भी टिकने नहीं दिया. </p><p>कुलदीप यादव ने हशमत उल्लाह शाहीदी और असग़र अफ़ग़ान को ख़ाता नहीं खोलने दिया लेकिन शहज़ाद जमे रहे. उन्होंने गुलबदीन नाइब के साथ 50 और मोहम्मद नबी के साथ 48 रन जोड़े. </p><p>सिर्फ़ 88 गेंदों में शतक पूरा करने वाले शहज़ाद 124 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर आउट हुए. ये उनका वनडे क्रिकेट में पांचवां शतक है.</p><p>इसके बाद मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाल लिया. वो 64 रन बनाकर आउट हुए. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45639286">इन पांच अफ़ग़ान से रहना होगा भारत को सावधान</a></p><p>भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने तीन और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. </p><p>इस मैच में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को आराम कराया है. </p><p>इनकी जगह लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद को जगह दी गई. चाहर अपना पहला मैच खेल रहे हैं. </p><p>कप्तानी की जिम्मेदारी महेंद्र सिंह धोनी पर है जो बतौर कप्तान दो सौवां वनडे मैच खेल रहे हैं. </p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45579010">भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-45620049">वनडे में पाकिस्तान पर भारत की सबसे बड़ी जीत</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</strong><strong>)</strong></p>