विकीलीक्स ने क्रिस्टिन को प्रधान संपादक बनाया

लंदन : तमाम बड़े मामलों के खुलासे से विश्वभर के नेताओं की नींद उड़ाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने क्रिस्टिन हैरफेंसन को अपना नया प्रधान संपादक नामित किया है . वह कभी इसके प्रवक्ता थे. बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम का असर क्या होगा. ऑस्ट्रेलियाई नागरिक 47 वर्षीय जूलियन अंसाजे ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 12:18 PM

लंदन : तमाम बड़े मामलों के खुलासे से विश्वभर के नेताओं की नींद उड़ाने वाली वेबसाइट विकीलीक्स ने क्रिस्टिन हैरफेंसन को अपना नया प्रधान संपादक नामित किया है . वह कभी इसके प्रवक्ता थे. बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम का असर क्या होगा. ऑस्ट्रेलियाई नागरिक 47 वर्षीय जूलियन अंसाजे ने इस संगठन की स्थापना की थी और वह एक दशक से ज्यादा समय से इसका नेतृत्व कर रहे हैं लेकिन कुछ वर्षों से वह लंदन में इक्वाडोर दूतावास में कैद होकर रह गए हैं.

विकीलीक्स ने ट्वीट कर बताया कि असांजे समूह के ‘‘प्रकाशक” बने रहेंगे. अंसाजे का मार्च में इक्वाडोर के नए राष्ट्रपति से संपर्क टूट गया और बुधवार के बयान में बताया गया कि उनसे अब तक संपर्क नहीं हुआ है. असांजे खुद को समूह का प्रवक्ता, प्रकाशक और संपादक बताते रहे हैं. हैरफेंसन ने बताया कि यह देखना होगा कि जिम्मेदारी में बदलाव स्थायी है या अस्थायी.

Next Article

Exit mobile version