पाकिस्तान: जियो टीवी का लाइसेंस निलंबित

पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ने देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली निजी चैनल जियो टीवी का प्रसारण लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है. जियो न्यूज़ ने आईएसआई पर मुक़दमा किया इस वर्ष अप्रैल से ही जियो टीवी की मानहानि के एक मामले में ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से तकरार चल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2014 11:42 AM

पाकिस्तान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ने देश के सबसे बड़े और प्रभावशाली निजी चैनल जियो टीवी का प्रसारण लाइसेंस 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है.

जियो न्यूज़ ने आईएसआई पर मुक़दमा किया

इस वर्ष अप्रैल से ही जियो टीवी की मानहानि के एक मामले में ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई से तकरार चल रही है.

कराची में जियो टीवी के प्रस्तोता और कार्यकारी संपादक हामिद मीर पर हमला हुआ था. जियो टीवी ने इस हमले का संबंध आईएसआई से जोड़ा था. आईएसआई ने इसे ग़लत बताया था.

हमले के लिए आईएसआई ही ज़िम्मेदार: हामिद मीर

पाकिस्तान में जियो टीवी को सबसे अधिक देखा जाता है. जियो टीवी के अधिकारियों ने लाइलेंस को निलंबित करने के फ़ैसले की कड़ी आलोचना की है.

चैनल के समर्थकों ने लाइसेंस निलंबित किए जाने को पाकिस्तान में मीडिया की आज़ादी का काला दिवस बताया है.

संवाददाताओं का कहना है कि ख़ुफ़िया एजेंसी के ख़िलाफ़ आरोप लगाना सामान्य बात नहीं है क्योंकि आईएसआई को पाकिस्तान में सबसे अधिक ताक़तवर संस्थाओं में से एक माना जाता है.

पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने जियो टीवी के ख़िलाफ़ यह क़दम रक्षा मंत्रालय की शिकायत के बाद उठाया है.

बयान में कहा गया है कि जियो टीवी का प्रसारण लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही उस पर एक लाख डॉलर यानी लगभग 50 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है.

यह भी कहा गया है कि जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर 15 दिन बाद भी प्रसारण लाइसेंस रद्द रहेगा.

यह चेतावनी भी दी गई है कि यदि इसके बाद जियो टीवी ने किसी तरह का उल्लंघन किया तो उसका लाइसेंस ख़त्म करने के लिए कार्रवाही शुरू की जाएगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version