अमेरिका : सुप्रीम कोर्ट के नामित जज कावानाह ने आरोपों का जोरदार खंडन किया, ट्रंप ने दिया समर्थन
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट में नाटकीय सुनवाई के दौरान यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए नामित ब्रेट कावानाह ने एक ओर जहां अपना पुरजोर बचाव किया, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनका पूर्ण समर्थन किया. संसद में कावानाह की नियुक्ति पर प्रारंभिक मतदान शुक्रवार को होना […]
वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट में नाटकीय सुनवाई के दौरान यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए नामित ब्रेट कावानाह ने एक ओर जहां अपना पुरजोर बचाव किया, वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनका पूर्ण समर्थन किया.
संसद में कावानाह की नियुक्ति पर प्रारंभिक मतदान शुक्रवार को होना है. सीनेट में सुनवाई की शुरुआत कावानाह पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली 51 वर्षीय प्रोफेसर क्रिस्टीन ब्लाजे फोर्ड की गवाही से हुई.
फोर्ड का आरोप है कि कावानाह ने करीब 36 साल पहले हाई स्कूल में उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था.
जोरदार तरीके से अपना बचाव करते हुए 53 वर्षीय कंजर्वेटिव न्यायाधीश ने सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ था.
Judge Kavanaugh showed America exactly why I nominated him. His testimony was powerful, honest, and riveting. Democrats’ search and destroy strategy is disgraceful and this process has been a total sham and effort to delay, obstruct, and resist. The Senate must vote!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 27, 2018
उन्होंने डेमोक्रेट्स पर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया तथा उनके नामांकन की पुष्टि की लड़ाई को ‘राष्ट्रीय अपमान’ तथा ‘सर्कस’ बताते हुए निंदा की.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुनवाई समाप्त होने के कुछ देर बाद ट्वीट कर कहा, ‘न्यायाधीश कावानाह ने अमेरिका को दिखा दिया कि असल में मैंने उन्हें क्यों नामांकित किया.’
उन्होंने कहा, ‘उनकी सुनवाई शक्तिशाली, ईमानदार और दिलचस्प थी. डेमोक्रेट्स की खोजो और बर्बाद करो की रणनीति बेहद शर्मनाक है और यह प्रक्रिया पूरी तरह से कपटी और नियुक्ति में देर करने की कोशिश है.’
सीनेट में बहुसंख्यक नेता मिच मैक्कोनेल ने कहा कि ट्रंप की इच्छा पूरी हो जायेगी. न्यायिक समिति में 11 रिपब्लिकन और 10 डेमोक्रेट सदस्य हैं.
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हम सुबह वोट करने जा रहे हैं और हम आगे बढ़ने जा रहे हैं.’
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति के लिए ट्रंप की पसंद ब्रेट कावानाह पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में सीनेट की न्यायिक समिति के समक्ष फोर्ड की गवाही से कुछ घंटे पहले ही एक और महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये.