भारत की यात्रा पर आना चाहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप !
न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत – अमेरिका संबंध के सकारात्मक दिशा में बढ़ने को प्रदर्शित करने के लिए भारत की यात्रा करने की उम्मीद करते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. दक्षिण एवं मध्य एशिया क्षेत्र ब्यूरो […]
न्यूयार्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत – अमेरिका संबंध के सकारात्मक दिशा में बढ़ने को प्रदर्शित करने के लिए भारत की यात्रा करने की उम्मीद करते हैं. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल गणतंत्र दिवस समारोह में ट्रंप को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है.
दक्षिण एवं मध्य एशिया क्षेत्र ब्यूरो के लिए प्रधान उप सहायक मंत्री एलिस वेल्स ने यहां राष्ट्रपति के भारत के दौरे की संभावना से जुड़े़ सवाल के जवाब में बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप को दोनों देशों के बीच संबंधों के सकारात्मक दिशा में बढ़ने को प्रदर्शित करने के लिए एक बार फिर से भारत की यात्रा करने की आशा है. हालांकि, एलिस ने कहा कि उनके पास इस बारे में और अधिक ब्योरा नहीं है कि राष्ट्रपति की भारत यात्रा कब होगी.
यहां चर्चा कर दें कि राष्ट्रपति ट्रंप 2014 में कारोबारी के रूप में भारत की यात्रा पर आ चुके हैं.
गौरतलब है कि ट्रंप ने यहां मादक पदार्थ रोधी एक उच्चस्तरीय कार्यक्रम के दौरान सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा था, ‘‘मैं भारत से प्यार करता हूं, मेरे मित्र प्रधानमंत्री (नरेंद्र)मोदी को मेरा अभिवादन प्रेषित कीजिएगा.”