अमेरिकी विमानवाहक पोत के साथ भिड़ंत का ईरान ने दिखाया VIDEO
तेहरान : ईरान के सरकारी टीवी ने रेवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना तथा अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बीच इस साल की शुरुआत में करीबी आमना-सामना दिखाने वाला एक फुटेज प्रसारित किया है. प्रेस टीवी की वेबसाइट के अनुसार, यह भिड़ंत पर्शियन खाड़ी में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण होमरूज जलसंधि में 21 मार्च, 2018 […]
तेहरान : ईरान के सरकारी टीवी ने रेवोल्यूशनरी गार्ड की नौसेना तथा अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट के बीच इस साल की शुरुआत में करीबी आमना-सामना दिखाने वाला एक फुटेज प्रसारित किया है.
प्रेस टीवी की वेबसाइट के अनुसार, यह भिड़ंत पर्शियन खाड़ी में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण होमरूज जलसंधि में 21 मार्च, 2018 को हुई.
टीवी एजेंसी ने कहा कि वीडियो एक डॉक्यूमेंट्री के हिस्से के तौर पर शनिवार को प्रसारित किया गया. ईरान पर अमेरिका के नये प्रतिबंधों तथा ईरानी तेल के आयात को खत्म करने की ट्रंप प्रशासन की योजना के बीच इस फुटेज को दिखाने का मकसद ताकत का प्रदर्शन हो सकता है.