ब्रिटेन : छोटी-सी गलती से मंत्रियों के फोन नंबर हो गये लीक
लंदन : ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों के फोन नंबर और अन्य निजी जानकारियां लीक हो गयी हैं. इनमें ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले शीर्ष नेता माइकल गोव और बोरिस जॉनसन भी शामिल हैं. एक ऐप्प में आयी सुरक्षा खामी के चलते इनके फोन नंबर और निजी जानकारियां सार्वजनिक हो गयीं. कई शीर्ष […]
लंदन : ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के वरिष्ठ मंत्रियों के फोन नंबर और अन्य निजी जानकारियां लीक हो गयी हैं. इनमें ब्रेग्जिट का समर्थन करने वाले शीर्ष नेता माइकल गोव और बोरिस जॉनसन भी शामिल हैं.
https://twitter.com/GossiTheDog/status/1046029864170639360?ref_src=twsrc%5Etfw
एक ऐप्प में आयी सुरक्षा खामी के चलते इनके फोन नंबर और निजी जानकारियां सार्वजनिक हो गयीं. कई शीर्ष सांसदों के प्रोफाइल आधिकारिक मोबाइल ऐप्प पर लीक होगये, जिसके बाद उन्हें परेशान करने वाले फोन आ रहे हैं.
इस सुरक्षा खामी के कारण लोग अपने ई-मेल पता का इस्तेमाल कर नेताओं के प्रोफाइल देख पाये और उसमें दी गयी जानकारियोंको बदल दिया.
कई टि्वटर यूजर्स के अनुसार, पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन की प्रोफाइल पिक्चर थोड़ी देर के लिए पोर्नोग्राफी के लिए इस्तेमाल की गयी और उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी को भी बदल दिया गया.
इस बीच, पर्यावरण मंत्री गोव की तस्वीर को बदलकर उनकी जगह मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक की तस्वीर लगा दी गयी.
We’ve have had a technical issue with our Conference App that has been resolved and it is now functioning securely. We are investigating the issue further and apologise for any concern caused. #CPC18
— Brandon Lewis (@BrandonLewis) September 29, 2018
इस खामी के बारे में द गार्जियन अखबार के स्तंभकार डॉन फोस्टर ने सबसे पहले जानकारी दी. कंजर्वेटिव पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस त्रुटि के लिए माफी मांगते हुए कहा कि तकनीकी खामी को ‘सुधार लिया गया और ऐप्प अब सुरक्षित’ रूप से काम कर रही है.
ब्रिटेन की डाटा पर निगरानी रखने वाली संस्था इन्फॉर्मेशन कमिश्नर्स ऑफिस (आइसीओ) ने कहा कि वह ऐप्प से संबंधित खामी की जांच कर रही है. यह ऐप्प एक ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने बनायी है.
विपक्षी लेबर पार्टी ने कहा कि यह बड़ी गलती दिखाती है कि सुरक्षा के मामलों में सत्तारूढ़ पार्टी पर भरोसा नहीं किया जा सकता.