वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन एक-दूसरे के ‘प्रेम’ में पड़गये हैं.
Trump says this — earnestly! — about Kim Jong Un: "We went back and forth, then we fell in love. He wrote me beautiful letters. And they are great letters. We fell in love." pic.twitter.com/05KpsRgkZJ
— Aaron Rupar (@atrupar) September 30, 2018
उत्तर कोरिया के नेता की ओर से मिले ‘खूबसूरत पत्रों’ से उनके बीच दोस्ती गहरी हुई है.
रिपब्लिकन पार्टी के एक स्थानीय उम्मीदवार के समर्थन में पश्चिम वर्जीनिया में आयोजित एक रैली में ट्रंप ने शनिवार को उत्तर कोरिया के नेता की काफी प्रशंसा की.
ट्ंरप ने रैली में कहा, ‘हम प्यार में पड़ गये : ओके? वास्तव में. उन्होंने मुझे बेहद खूबसूरत पत्र लिखे, जो काफी अच्छे हैं. हम प्यार में पड़ गये.’
Trump on Kim Jong Un: "I like him, he likes me. I guess that's okay. Am I allowed to say that?" pic.twitter.com/mq4r7gGlUX
— Aaron Rupar (@atrupar) September 30, 2018
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता की प्रशंसा की. संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य देश किम जोंग-उन पर बड़े स्तर पर मानवाधिकार हनन के आरोप लगाते रहे हैं.
ट्रंप ने एक साल पहले इसी मंच पर उत्तर कोरिया को ‘पूरी तरह बर्बाद’ करने की धमकी दी थी.