अफ्रीकी देशों के करीब 700 प्रवासी स्पेन के तट के पास बचाये गये
मैड्रिड : स्पेन के तट के पास से इस सप्ताह के अंत में बच्चों और शिशुओं सहित कुल 675 प्रवासियों को बचाया गया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. शनिवार को लोगों की तस्करी करने वाले जहाजों से सात बच्चे और शिशुओं सहित 405 अफ्रीकी प्रवासियों को बचाया गया. अक्सर यात्रा करने […]
मैड्रिड : स्पेन के तट के पास से इस सप्ताह के अंत में बच्चों और शिशुओं सहित कुल 675 प्रवासियों को बचाया गया है. सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
शनिवार को लोगों की तस्करी करने वाले जहाजों से सात बच्चे और शिशुओं सहित 405 अफ्रीकी प्रवासियों को बचाया गया. अक्सर यात्रा करने वाले ये जहाज समुद्री यात्रा के लिए उपयुक्त नहीं थे.
बचाव कर्मियों को गंभीर चिकित्सा स्थिति वाले या जहाज से खो गये किसी भी व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं थी.
इटली के धुर दक्षिणपंथी गृह मंत्री मैटेओ सलविनी के दबाव के कारण इस देशके अपनी सीमाओं को बड़े पैमाने पर बंद करने के बाद यूरोप में गोपनीय तरीके से प्रवेश के लिए स्पेन सबसे बड़ा बंदरगाह बन गया है.
इस साल की शुरुआत से अब तक 40,000 से अधिक प्रवासी स्पेन पहुंचे हैं.