इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी से मरने वालों की संख्या हुई 1,234
जकार्ता : इंडोनेशिया सरकार ने मंगलवार को बताया कि सुलावेसी द्वीप पर आये भूकंप तथा उसके बाद उठी सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,234 हो गयी है. पहले यह संख्या 844 बतायी गयी थी. भूकंप के झटकों से फिर हिला इंडोनेशिया, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता […]
जकार्ता : इंडोनेशिया सरकार ने मंगलवार को बताया कि सुलावेसी द्वीप पर आये भूकंप तथा उसके बाद उठी सुनामी में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,234 हो गयी है. पहले यह संख्या 844 बतायी गयी थी.
भूकंप के झटकों से फिर हिला इंडोनेशिया, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या
राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नगरोहो ने बताया, ‘‘मंगलवार दोपहर एक बजे तक 1,234 लोग मारे गये हैं.’ इस बीच मंगलवार को इंडोनेशियाई पुलिस ने बताया कि उन्होंने भूकंप और सुनामी प्रभावित सुलावेसी द्वीप पर लूटपाट करने वाले दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां पर जीवित बचे लोगों ने पानी, खाना और अन्य वस्तुओं के लिए दुकानों में लूटपाट की है.
इंडोनेशिया भूकंप: चर्च में मिले 34 शव, एंबुलेंस तक पहुंचने के लिए चलना पड़ा डेढ़ घंटे तक पैदल
उप राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख आरी डोनो सुकमांटो ने बताया, ‘‘पहले और दूसरे दिन कोई दुकान नहीं खुली. लोग भूखे थे. लोगों को सामान की सख्त जरूरत थी. यह एक समस्या नहीं है.’