वीडियो : “प्रभात खबर” सभागार में बोले कुमार प्रशांत, जहां संघर्ष और सच नहीं है, वहां गांधी नहीं
गांधी पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार प्रशांत प्रभात खबर के दफ्तर में थे. इस मौके पर उन्होंने यहां मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पहले गांधी और युवाओं को जाड़ा कहा, युवाओं के लिए महात्मा गांधी वर्तमान समय में भी प्रासंगिक हैं. इसके लिए हमें गांधी जी के व्यक्तित्व व विचारों को बार-बार पढ़ने की […]
गांधी पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष कुमार प्रशांत प्रभात खबर के दफ्तर में थे. इस मौके पर उन्होंने यहां मौजूद कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पहले गांधी और युवाओं को जाड़ा कहा, युवाओं के लिए महात्मा गांधी वर्तमान समय में भी प्रासंगिक हैं. इसके लिए हमें गांधी जी के व्यक्तित्व व विचारों को बार-बार पढ़ने की जरूरत है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए गांधी जी के 20 साल पहले के भाव को समझ कर नयी भाषा व मुहावरों का प्रयोग करना होगा.
युवाओं को इससे जोड़ने की जरूरत है. नौजवान वैभव से प्रभावित होते हैं. खतरों से खेलना इनका स्वभाव होता है. इनसे संवाद करने के लिए हमें भाषा गढ़ने की जरूरत है. जहां संघर्ष व सच नहीं है, वहां गांधी नहीं है. महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर प्रभात खबर की साल भर तक यह मुहिम चलेगी जिसमें गांधी के विचारों को सामने लाने की कोशिश होगी.
प्रभात खबर के सभागार में श्री प्रशांत ने कहा, महात्मा गांधी एक ब्रांड नेम है, जो आज भी बिकता है. यही वजह है कि हर कोई इसे भुनाने की कोशिश कर रहा है. इसमें सरकार, संगठन व राजनेता भी पीछे नहीं हैं. महात्मा गांधी का असली स्वरूप लड़ाई का है. उन्होंने इसका उल्लेख भी किया है कि मैं लड़वइया हूं. गांधी जी कभी खतरे से घबराते नहीं थे.