USA : महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी गयी

वाशिंगटन: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत करते हुए अमेरिका के विभिन्न शहरों में सैकड़ों लोग शांति के दूत का जन्मदिवस मनाने के लिए एकत्र हुए. इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके अहिंसा के उपदेश को आज की दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक बताया. इन सभी कार्यक्रमों में गांधी जी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 9:14 AM

वाशिंगटन: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह की शुरुआत करते हुए अमेरिका के विभिन्न शहरों में सैकड़ों लोग शांति के दूत का जन्मदिवस मनाने के लिए एकत्र हुए. इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके अहिंसा के उपदेश को आज की दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक बताया.

इन सभी कार्यक्रमों में गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने रे कहिये’ सहित अन्य भजन गाये गये. अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास परिसर के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की.

न्यूयाॅर्क में भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवती ने यूनियन स्क्वायर पर गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. फ्लोरिडा के डेवी शहर में गांधी के सैकड़ों प्रशंसक उनकी प्रतिमा के सामने महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी को सुनने के लिए एकत्र हुए.

इस कार्यक्रम में अटलांटा में भारतीय महावाणिज्य दूत स्वाति विजय कुलकर्णी भी उपस्थित थीं. गांधी की जयंती वाशिंगटन राज्य के बेलेव्यू, मेरीलैंड के बेथेस्डा में गांधी मेमोरियल सेंटर और न्यूयाॅर्क में भारतीय विद्या भवन द्वारा भी मनायी गयी.

Next Article

Exit mobile version