कॉमेडियन और अभिनेता ट्रेसी मोर्गन की हालत गंभीर
न्यू जर्सी में वैनिटी वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण अमरीकी कॉमेडियन और अभिनेता ट्रेसी मॉर्गन बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इस सड़क दुर्घटना में छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से एक में ‘सैटरडे नाइट लाइव’ और ’30 रॉक स्टार’ के अभिनेता ट्रेसी मॉर्गन भी […]
न्यू जर्सी में वैनिटी वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण अमरीकी कॉमेडियन और अभिनेता ट्रेसी मॉर्गन बुरी तरह घायल हो गए हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
इस सड़क दुर्घटना में छह वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से एक में ‘सैटरडे नाइट लाइव’ और ’30 रॉक स्टार’ के अभिनेता ट्रेसी मॉर्गन भी सवार थे.
पुलिस के मुताबिक, बस के न्यू जर्सी टर्नपाइक पर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस दुर्घटना के लिए एक लॉरी के ड्राइवर पर आपराधिक मामला दर्ज़ किया गया है.
लॉरी के मॉर्गन की बस से टकराने के बाद कई वाहनों की टक्कर हुई थी. इसके लिए जॉर्जियाई मूल के 35 वर्षीय केविन रोपर पर हत्या समेत कई आरोपों में दर्ज किए गए हैं.
ट्रेसी मॉर्गन के एक प्रवक्ता ने बताया है कि उनकी हालत गंभीर है और घटनास्थल के पास ही एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
’30 रॉक’ से हुए मशहूर
मॉर्गन ने शुक्रवार रात डेलावेयर के एक होटल और कैसिनो में अपना कार्यक्रम पेश किया था. वे वैनिटी वैन में अपने साथियों के साथ यात्रा कर रहे थे.
उन्हें एनबीसी के कॉमेडी शो ’30 रॉक’ में ट्रेसी जॉर्डन का क़िरदार निभाने के लिए जाना जाता है. 2009 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहकलाकार के एमी अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया था.
ट्रेसी मॉर्गन 1996 में ‘सैटरडे नाइट लाइव’ शो के साथ जुड़े थे. वे सात साल तक इससे जुड़े रहे.
इसके बाद उन्होंने 2003 में ‘ट्रेसी मॉर्गन’ शो शुरू किया. यह शो सिर्फ़ एक साल ही चला और इसके बाद वे 2006 में वो ’30 रॉक’ के साथ जुड़ गए.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)