अरबों डॉलर का घोटाला : मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब की पत्नी गिरफ्तार

कुआलालंपुर : मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी रोसमा मंसूर को अरबों डॉलर के घोटाले के सिलसिले में भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. रोसमा के वकील के कुमारेंद्रन ने बताया, रोसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले मलयेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने रोसमा से पूछताछ की थी. उनके पति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2018 5:33 PM

कुआलालंपुर : मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी रोसमा मंसूर को अरबों डॉलर के घोटाले के सिलसिले में भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. रोसमा के वकील के कुमारेंद्रन ने बताया, रोसमा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इससे पहले मलयेशियाई भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने रोसमा से पूछताछ की थी. उनके पति नजीब रज्जाक पर भ्रष्टाचार और धन शोधन समेत कई आरोप हैं. रोसमा से 1 एमडीबी सरकारी निवेश निधि से जुड़े घोटाले के बड़े मामले में भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने तीसरी बार बुधवार को पूछताछ की. रोसमा मंसूर को जब एजेंसी की इमारत में ले जाया गया तो वह पत्रकारों को देखकर मुस्कुरायीं, लेकिन उन्होंने बात नहीं की. एजेंसी के समक्ष एक सप्ताह में दूसरी बार उनके उपस्थित होने से ये अटकलें लगायी जाने लगी कि उन्हें अपने पति की तरह आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ सकता है.

बुधवार को ही नजीब पुलिस वाणिज्यिक अपराध कार्यालय में पहुंचे जहां 1एमडीबी घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए उन्हें समन किया गया था. नजीब ने घोटाले को लेकर धन शोधन, भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और विश्वासघात के आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और वह अगले साल मुकदमे का सामना करेंगे. एजेंसी ने सबसे पहले पांच जून को रोसमा को समन किया था और 26 सितंबर को दोबारा समन किया, जब उनसे करीब 13 घंटे तक पूछताछ हुई थी. रोसमा (66) की उनकी भव्य जीवनशैली तथा महंगे आभूषण और डिजाइनर बर्किन बैग में रुचि के लिए आलोचना की जाती है.

Next Article

Exit mobile version