पाकिस्तान: शिया तीर्थयात्रियों पर आत्मघाती हमला

पाकिस्तान की ईरान से लगने वाली सीमा पर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं. बलुचिस्तान प्रांत में अधिकारियों का कहना है कि शिया तीर्थयात्रियों को ईरान से लेकर वापस आ रही एक बस को निशाना बनाया गया. बस को तफ्तान कस्बे में एक रेस्तरां पर रोका गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2014 9:43 PM

पाकिस्तान की ईरान से लगने वाली सीमा पर किए गए आत्मघाती हमले में कम से कम 23 लोग मारे गए हैं.

बलुचिस्तान प्रांत में अधिकारियों का कहना है कि शिया तीर्थयात्रियों को ईरान से लेकर वापस आ रही एक बस को निशाना बनाया गया.

बस को तफ्तान कस्बे में एक रेस्तरां पर रोका गया था. ज़ायरीन दो होटल में रुके थे जहां उन्हें निशाना बनाया गया.

हमले की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी गुट ने नहीं ली है.

बलुचिस्तान के गृहमंत्री सरफ़राज़ बुक्टी का कहना है कि तीर्थयात्री पिछले दिनों से आकर तफ़्तान में जमा हो रहे थे और हमले के शहर में कम से कम 300 तीर्थयात्री जमा हो चुके थे.

उन्होंने बताया कि तीर्थयात्री पर हमले की यह घटना रविवार रात नौ बजे के आसपास की है. आत्मघाती हमलावरों की संख्या चार बताई जाती है.

हमलावरों ने दोनों होटलों पर एक-एक करके हमला किया.

इलाज के लिए ईरान

इलाके में इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से स्थानीय अधिकारियों ने ईरान के अधिकारियों से मदद मांगी है.

इसके बाद घायलों और मृतकों को ईरान ले जाया गया.

महफ़ूज रहे ज़ायरीनों को अगले दिन सुरक्षा घेरे में क्वेटा पहुंचाया जाएगा. शवों को भी कल ही क्वेटा लाया जाएगा.

इलाके में शिया यात्रियों पर इस साल हमले की यह दूसरी घटना है.

जनवरी में भी ईरान से वापस लौट रहे शिया ज़ायरीनों को मक़तूम के निकट हमले का निशाना बनाया गया था.

शिया समुदाय के लोग इन हमलों का विरोध करते रहे हैं. विरोध के तहत क्वेटा को सड़क जाम भी किया गया था.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version