हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर श्वास की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ : महान हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को सांस लेने में तकलीफ के कारण यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है . 94 वर्ष के बलबीर फिलहाल अस्पताल में आईसीयू में हैं . उनकी हालत में कल से सुधार आया है . तिहरे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सीनियर की हालत पर डाक्टर नजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2018 11:31 AM

चंडीगढ : महान हाकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर को सांस लेने में तकलीफ के कारण यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया है . 94 वर्ष के बलबीर फिलहाल अस्पताल में आईसीयू में हैं . उनकी हालत में कल से सुधार आया है . तिहरे ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बलबीर सीनियर की हालत पर डाक्टर नजर रखे हुए हैं और वह अभी अस्पताल में ही रहेंगे.

लंदन ओलंपिक 2012 में उन्हें आधुनिक ओलंपिक इतिहास के 16 महान खिलाड़ियों में चुना गया था और इस सूची में वह अकेले भारतीय थे . ओलंपिक में पुरूष हाकी फाइनल में सर्वाधिक गोल का उनका रिकार्ड अभी भी बरकरार है . उन्होंने हेलसिंकी ओलंपिक 1952 में नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत की 6 . 1 से जीत में पांच गोल किये थे . उन्हें 1957 में पद्मश्री मिला था और वह 1975 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर भी थे .

Next Article

Exit mobile version