फिर शक्तिशाली भूकंप से हिला जापान
तोक्यो : जापान के उत्तरी होक्काइदो द्वीप में भूकंप का झटका महसूस किया गया. इस क्षेत्र में पिछले महीने भी विनाशकारी भूकंप आया था. जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आये भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और इसका केंद्र अत्सुमा के निकट दक्षिणी होक्काइदो में था. इस घटना में किसी के […]
तोक्यो : जापान के उत्तरी होक्काइदो द्वीप में भूकंप का झटका महसूस किया गया. इस क्षेत्र में पिछले महीने भी विनाशकारी भूकंप आया था.
जापान की मौसम एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह आये भूकंप की तीव्रता 5.3 थी और इसका केंद्र अत्सुमा के निकट दक्षिणी होक्काइदो में था.
इस घटना में किसी के भी हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है.
हालांकि, अत्सुमा के निवासियों समेत अन्य प्रभावित जगहों के लोगों में दहशत है. अत्सुमा में एक महीना पहले 6.7 की तीव्रता का भूकंप आया था.
इससे भू-स्खलन हुआ था. इन घटनाओं में 40 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.
एनएचके टेलीविजन चैनल के फुटेज में आपातकालीन भूकंप की घंटी बजने पर अत्सुमा टाउन हॉल के कर्मचारियों को खड़ा होकर टेलीविजन मॉनिटर को देखते हुए पाया गया.