12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप और सुनामी के बाद इंडोनेशिया में महामारी का खतरा, मलबे में दबे हो सकते हैं 1000 से अधिक शव

पालू (इंडोनेशिया) : अभी हाल ही में आये भूकंप और सुनामी के बाद इंडोनेशिया में महामाही फैलने का खतरा बढ़ गया है. यहां भूकंप-सुनामी के बाद राहतकर्मी मलबे के ढेर से अब भी शवों की तलाश में जुटे हैं और शनिवार को वहां नयी स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गयी है. पालू शहर में जमीन से […]

पालू (इंडोनेशिया) : अभी हाल ही में आये भूकंप और सुनामी के बाद इंडोनेशिया में महामाही फैलने का खतरा बढ़ गया है. यहां भूकंप-सुनामी के बाद राहतकर्मी मलबे के ढेर से अब भी शवों की तलाश में जुटे हैं और शनिवार को वहां नयी स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गयी है. पालू शहर में जमीन से कुछ शव सड़ी-गली हालत में निकाले गये हैं.

इसे भी पढ़ें : इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी से मरने वालों की संख्या हुई 1,234

अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शक्तिशाली भूकंप और उसके बाद सुनामी में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,649 हो गया है और सुलावेसी द्वीप पर समुद्र के किनारे बसे शहर में करीब 1000 लोग अब भी लापता हैं. हालांकि, इस हादसे के आठ दिन बीत जाने के बाद किसी के जीवित बचने की उम्मीद बेहद कम है, लेकिन तलाश अभियान को अभी आधिकारिक रूप से बंद नहीं किया गया है.

इस बात की आशंका है कि पेटाबो और बालारोआ में कई शव सड़ी हुई हालत में अब भी जमीन के अंदर दबे हो सकते हैं. भूकंप और सुनामी के बाद इन दोनों शहरों का एक तरह से नामोनिशान मिट गया. इंडोनेशिया में तलाश एवं राहत अभियान के प्रवक्ता युसूफ लतीफ ने कहा कि हमें मिले अधिकतर शव क्षत-विक्षत हैं और यह राहतकर्मियों के लिये खतरा है. संपर्क के प्रभाव से बचने के लिये हमें बेहद सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि हमने अपनी टीमों का टीकाकरण किया है, लेकिन हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें