Dubai : हथौड़े से मार-मारकर पत्नी की हत्या करने वाले ब्रिटिश संपादक को 15 साल की सजा
दुबई : दुबई में एक अखबार के पूर्व ब्रिटिश संपादक को पत्नी की हथौड़े से मार-मार कर हत्या करने के मामले में 15 साल की सजा सुनायीगयी है. पूर्व संपादक फ्रांसिस मैथ्यू को पहले इस सिलसिले में मार्च में 10 साल कारावास की सजा सुनायीगयी थी. बाद में दोनों पक्षों ने इस फैसले के खिलाफ […]
दुबई : दुबई में एक अखबार के पूर्व ब्रिटिश संपादक को पत्नी की हथौड़े से मार-मार कर हत्या करने के मामले में 15 साल की सजा सुनायीगयी है. पूर्व संपादक फ्रांसिस मैथ्यू को पहले इस सिलसिले में मार्च में 10 साल कारावास की सजा सुनायीगयी थी.
बाद में दोनों पक्षों ने इस फैसले के खिलाफ अपील की. अपील पर रविवार को आये ताजा फैसले में अदालत ने मैथ्यू की सजा बढ़ाकर 15 साल कर दी.
अंग्रेजी भाषा के अखबार गल्फ न्यूज के संपादक ने जुलाई, 2017 में पत्नी जेन मैथ्यू की हत्या की थी. जेन के भाई पीटर मैनिंग ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे कम सजा अन्याय करने वाली होती.