तुर्की और रूस के बीच हुआ इदलीब समझौता अस्थायी कदम, बोले सीरिया के राष्ट्रपति असद

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का कहना है कि विद्रोहियों के अंतिम गढ़ इदलीब के बाबत हुआ रूस-तुर्की समझौता अस्थायी कदम है. सरकारी संवाद समिति ‘सना’ ने यह जानकारी दी है. ‘सना’ की खबर के अनुसार, बाथ पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान अल-असद ने कहा, ‘समझौता अस्थायी कदम है, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 9:39 AM

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का कहना है कि विद्रोहियों के अंतिम गढ़ इदलीब के बाबत हुआ रूस-तुर्की समझौता अस्थायी कदम है. सरकारी संवाद समिति ‘सना’ ने यह जानकारी दी है.

‘सना’ की खबर के अनुसार, बाथ पार्टी की केंद्रीय समिति की बैठक के दौरान अल-असद ने कहा, ‘समझौता अस्थायी कदम है, जिसके जरिये देश को जमीनी स्तर पर कई फायदे हुए हैं.’

Next Article

Exit mobile version