चीन ने इंटरपोल के पूर्व प्रमुख लगाया रिश्वतखोरी का आरोप
बीजिंग : चीन के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे इंटरपोल के पूर्व प्रमुख पर रिश्वत लेने एवं अन्य अपराधों के आरोपों की जांच कर रहा है. साथ ही संकेत दिया कि राजनीतिक गड़बड़ियों के चलते भी चीनी अधिकारी मुसीबत में फंसा है. सरकारी वेबसाइट पर पोस्ट किये गये एक बयान में अधिकारियों ने […]
बीजिंग : चीन के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि वे इंटरपोल के पूर्व प्रमुख पर रिश्वत लेने एवं अन्य अपराधों के आरोपों की जांच कर रहा है. साथ ही संकेत दिया कि राजनीतिक गड़बड़ियों के चलते भी चीनी अधिकारी मुसीबत में फंसा है.
सरकारी वेबसाइट पर पोस्ट किये गये एक बयान में अधिकारियों ने कहा कि चीनी जनसुरक्षा उपमंत्री मेंग होंगवेई की जांच उनकी अपनी मनमानी और खुद पर मुसीबत बुलाने के चलते की जा रही है. भ्रष्टाचार एवं राजनीतिक विश्वासघात की जांच करनेवाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की एक एजेंसी ने रविवार रात एक संक्षिप्त घोषणा कर बताया कि मेंग पर कानून के उल्लंघनों का संदेह है. बयान में कहा गया कि मामले को लेकर अधिकारियों की गंभीरता इससे पता चलती है कि जन सुरक्षा मंत्री झाओ लेझी ने इस पर चर्चा करने के लिए मंत्रालय की पार्टी समिति के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार तड़के बैठक की.
फ्रांस के न्यायिक अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि 64 वर्षीय मेंग होंगवेई लापता हैं. पिछले महीने चीन लौटते वक्त होंगवेई के अचानक गायब हो जाने के बाद फ्रांस की सरकार एवं इंटरपोल को अपनी चिंताओं को सार्वजनिक करना पड़ा था. इंटरपोल ने रविवार को घोषणा की कि होंगवेई ने अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. इससे कुछ समय पहले ही चीन ने घोषणा की थी कि उनके खिलाफ जांच की जा रही है. जन सुरक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर सोमवार को पोस्ट किये गये बयान में होंगवेई द्वारा कथित तौर पर ली गयी घूस या अन्य अपराधों के बारे में कोई ब्योरा नहीं दिया गया है. इसमें बताया गया है कि राजनीतिक गड़बड़ियों की वजह से भी उनके खिलाफ जांच की जा रही है.