NoblePrize2018 : विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार
स्टॉकहोम : अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को दिये जाने की घोषणा की गयी है. अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम नॉर्डहॉस ने अपने शोध में यह बताया है कि ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के कारण होने वाली समस्याओं के लिए सबसे प्रभावी उपाय सभी देशों पर समान रूप से […]
स्टॉकहोम : अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को दिये जाने की घोषणा की गयी है.
Watch the announcement of the 2018 Sveriges Riksbank Prize in Economic Sciences in Memory of Alfred Nobel.
Presented by Göran K. Hansson, Secretary General of The Royal Swedish Academy of Sciences. pic.twitter.com/y7G5cobP1b
— The Nobel Prize (@NobelPrize) October 8, 2018
अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम नॉर्डहॉस ने अपने शोध में यह बताया है कि ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के कारण होने वाली समस्याओं के लिए सबसे प्रभावी उपाय सभी देशों पर समान रूप से लगाए गए कार्बन करों की वैश्विक योजना है.
वहीं पॉल रोमर ने अपने शोध में यह बताया है कि विचारों का संचय दीर्घकालिक आर्थिक विकास को कैसे बनाये रखता है. उन्होंने दिखाया कि कैसे आर्थिक बल नये विचारों और नवाचारों का उत्पादन करने के लिए फर्मों की इच्छा को नियंत्रित करता है.