NoblePrize2018 : विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को इकोनॉमिक्स का नोबेल पुरस्कार

स्टॉकहोम : अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को दिये जाने की घोषणा की गयी है. अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम नॉर्डहॉस ने अपने शोध में यह बताया है कि ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के कारण होने वाली समस्याओं के लिए सबसे प्रभावी उपाय सभी देशों पर समान रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 4:06 PM


स्टॉकहोम :
अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों विलियम नॉर्डहॉस और पॉल रोमर को दिये जाने की घोषणा की गयी है.

अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम नॉर्डहॉस ने अपने शोध में यह बताया है कि ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के कारण होने वाली समस्याओं के लिए सबसे प्रभावी उपाय सभी देशों पर समान रूप से लगाए गए कार्बन करों की वैश्विक योजना है.

वहीं पॉल रोमर ने अपने शोध में यह बताया है कि विचारों का संचय दीर्घकालिक आर्थिक विकास को कैसे बनाये रखता है. उन्होंने दिखाया कि कैसे आर्थिक बल नये विचारों और नवाचारों का उत्पादन करने के लिए फर्मों की इच्छा को नियंत्रित करता है.

Next Article

Exit mobile version